mp board second exam 2025 time table: 17 जून से होगी दोबारा परीक्षा ये विधार्थी ले सकते हैं भाग..

mp board second exam 2025 time table: एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा 2025 का टाईम टेबल बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है,17 जून से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जायेगी। यह पद्धति अपनाने वाला मध्यप्रदेश भारत का तीसरा राज्य बन गया है। एमपी बोर्ड इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के कमजोर छात्रों के लिए जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने वाला है ताकि छात्र अपने रिजल्ट में सुधार कर सकें।

जैसा कि आपको जानकारी होगी कि एमपी बोर्ड ने 6 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है परन्तु कई छात्र अभी भी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं और कई छात्रों की सप्लिमेंट्री आई है। इन्हीं विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एमपी बोर्ड ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। यह परीक्षा 17 जून से शुरू होने वाली है एमपी बोर्ड द्वितीय चरण टाईम टेबल 2025 (mp board second exam 2025 time table) जारी कर दिया है। जिसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

ExamMp board second chance exam 2025
Exam date 10th17 June to 26 June
Exam date 12th17 june to 5 july
Download time table direct link
Official website mpbse.nic.in

mp board second exam 2025 time table(एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा टाईम टेबल 2025):

एमपी बोर्ड इस सत्र अनुत्तीर्ण और कम अंकों से पास हुए कमजोर छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने वाला है। 6 मई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रिजल्ट की घोषणा की साथ ही “द्वितीय अवसर परीक्षा” (second chance exam) की घोषणा की थी। इस परीक्षा में वे सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं जो अपने रिजल्ट में संतुष्ट नहीं हैं या जिनकी सप्लिमेंट्री है या वे छात्र जो किसी कारणवश पहली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए है। इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

mp board second chance exam 2025 ragistration

एमपी बोर्ड की सेकेंड चांस एग्जाम में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है परीक्षा शुरु होने से पहले छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा अन्यथा इन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा। एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा रजिस्ट्रेशन 2025 (mp board second chance exam ragistration 2025) मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर कर सकते है।

Download time table mp board second chance exam 2025:

जैसा कि बताया गया है एमपी बोर्ड ने mp board second exam 2025 time table जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं की यह परीक्षा 17 जून से शुरू होकर 26 जून तक जारी रहेगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक जारी रहेगी। बोर्ड ने सेकंड चांस एग्जाम टाईम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है जो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष:

एमपी बोर्ड द्वितीय अवसर परीक्षा 2025 टाईम टेबल (mp board second exam 2025 time table) बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है जो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से करा सकते है। 17 जून से सेकेंड चांस एग्जाम कक्षा 10वीं एवं 12वीं शुरू होने वाली है छात्रों को अपना अध्ययन शुरु करना परीक्षा की दृष्टि से उचित होगा। अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment